सक्षम जन फाऊंडेशन के सदस्यों ने की फिलपरमार्थम सेक्टर ३ मे बुजुर्गों की सेवा
सक्षम जन फाऊंडेशन द्वारा समय समय पर अलग अलग जगहों पर जाकर समाज सेवा करते है
इसी कड़ी में आज फाऊंडेशन के सदस्यों द्वारा सैक्टर 0३के फील परमार्थम में जाकर बुजुर्गों के साथ समय बिताए ओर
वहां किए जाने वाले कार्यों के लिए संस्था के सभी सदस्यों द्वारा की जा रही सेवा के लिए अमित भाई द्वारा समाज में एक अलग पहचान बनाई
सक्षम जन फाऊंडेशन के
अध्यक्ष प्रमोद जैन सिंघल
सचिव हरि सिंह सोलंकी अरुण वर्मा शंशाक जैन लोकेश बिलोने मोहन नीमा पनरीया सुमन ठाकुर
. मानव सेवा परिसर और जैन समाज के युवा समाजसेवी प्रदीप साधना जैन बाकलीवाल अरुण सुनीता जैन पूजा आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान किया .
सक्षम फाऊंडेशन
प्रदीप जैन बाकलीवाल
प्रमोद जैन अध्यक्ष