आईआईटीएन और फिजिक्स के प्राख्यात एन व्ही सर का सेमिनार भिलाई विद्यालय में 27 कोv
इस नि:शुल्क सेमिनार में चार से पांच हजार छात्र-छात्राएं होगें शामिल-नितिन पंड्या
आईआईटीएन और फिजिक्स के प्राख्यात एन व्ही सर का सेमिनार भिलाई विद्यालय में 27 कोv
इस नि:शुल्क सेमिनार में चार से पांच हजार छात्र-छात्राएं होगें शामिल-नितिन पंड्या
भिलाई। एजूकेशन हब भिलाई में शिक्षा की काशी कहलाने वाला कोटा भिलाई शहर में अब जेईई,नीट की तैयारी करवाने के लिए मोशन एजुकेशन के फाउंडर सीईओ नितिन विजय जो कि फिजिक्स के प्राख्यात गुरू है जिन्हें पूरा देश और छग के छात्र-छात्राएं जितू सर के नाम से जानते और पहचानते है। (जितु सर जो कि आईआईटीएन भी है) रविवार शाम 4 बजे से भिलाई के बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड सेक्टर-2 में विद्यार्थियों को कैरियर व कामयाबी के नुस्खे बताएंगे इसके अलावा प्रख्यात शिक्षक नितिन विजय माय एफएम 94.3 एवं मोशन की टीम फी सेमिनार में छात्र-छात्राओं से भी रु-ब-रू होंगे। इस कार्यक्रम में शहर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी, टीचर्स व प्रिंसिपल्स को आमंत्रित किया गया है जिसमें करीब 4 से 5 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होगे। इस संबंध में मोशन एजुकेशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पण्ड्या, भारत बम्बानी, निहारिका सिंह एवं रविश सिद्दिकी ने पत्रकारवार्ता में संयुक्त रूप सेे जानकारी दी।
इस दौरान इन्होंने कहा कि बच्चा खास होता है। हर बच्चे में कोई न कोई खूबियाँ जरूर होती है आवश्यकता होता है उनके खुबियां का पता लगाकर उनको निखारने का। हमारी शिक्षणसंस्थान होने के नाते हमारी भी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके खुबियों के अनुसार उनको मोटिवेशन करे। विद्यार्थियों की डाउटस को दूर करे और खासियत को निखारने में मदद करें। हमारा यही उद्देश्य है कि मोशन एजुकेशन के माध्यम से उनके करियर को बनाने में मदद करें। गत 13 अक्टूबर को माय एफएम 94.3 के साथ मिलकर भिलाई के सभी प्रमुख विद्यालयों में 12 वीं तक के बच्चों का साइकोमेट्रिक टेस्ट करियर काउंसलिंग की गई। इसके तहत छात्र- छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक करते हुए सब्जेक्ट का चयन के टिप्स, आगे लक्ष्य तय करने और लक्ष्य की प्राप्ति के गुर बताए गए।
मोशन एजुकेशन मिलाई सेंटर के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने आगे बताया कि जल्द ही नेहरू नगर भिलाई में कक्षा 6 से लेकर 9वी तक की कोचिंग मोशन इंस्टीटयूट के कोटा के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा 6 वी से लेकर 12 तक के विद्याथियों को शिक्षा का ज्ञान दिया जायेगा। कक्षा 6 वी से लेकर 8 वी तक नेहरू नगर और कक्षा 9वी से लेकर 12 वही तक सिविक सेंटर में और नई ब्रंाच प्रगति नगर रिसाली में भी खोलने की तैयारी चल रही है जिसको जल्द शुरू किया जायेगा। इसके आलवा भविष्य में दुर्ग और कैम्प क्षेत्र में भी मोशन इंस्टीटयूट का ब्रांच खोला जायेगा। हमारा उद्देश्य बच्चों में एजूकेशन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना है ना कि एडमिशन करना और पैसा कमाना है। पालकों को बच्चे के कैरियर में सही दिशा मिले इसलिए हम मोशन कोटा जो ब्रांड है, उसे भिलाई में लेकर आयें।
इन्होंने आगे बताया कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य है। उन्हें उचित शिक्षा सही करियर मार्गदर्शन करने से लेकर तमाम फील्ड और नवोदित कार्यक्षेत्र के बारे में अवगत कराता है। सिविक सेंटर स्थित मोशन इंस्टीटयूट के करियर गाइडेंस ने बच्चों से चर्चा की। बच्चे इससे वर्तमान हालात की चुनौतियों से पार पाकर खुद के साथ ही अपने परिवार को भी सक्षम बना सकेंगे। इससे भावी पीढ़ी खुद को गढऩे के साथ ही प्रांत और राष्ट्र के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेगी।
एक दर्जन विद्यालयों में दे चुके सक्सेस मंत्र
मोशन एजुकेशन की ओर से शकुंतला विद्यालय, शारदा विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल, केपीएस उतई, केपीएस पुलगांव, डीएवी सेक्टर-2, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, केपीएस सुंदर नगर, भिलाई पब्लिक स्कूल, इंदु आइटी स्कूल, डीएवी हुडको, केएच मेमोरियल स्कूल, मैत्री विद्या निकेतन, एसएसवी हुडको आदि में करियर मंत्र दिया जा चुका है। मोशन इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों ने बताया कि भिलाई के बच्चे करियर के बारे में समय से ही अपनी लक्ष्मण रेखा खींच ने यही हमारा उद्देश्य है। देखा जाता है कि विद्यार्थी मिडिल के बाद हाई स्कूल फिर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते हैं लेकिन किस क्षेत्र में बढऩा है, यह स्पष्ट नहीं रहता। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि टाइम से बच्चों का मार्गदर्शन कर दें। उन्हें उनकी इच्छा और काबिलियत के अनुसार नए उभरे क्षेत्र बारे में अवगत कराए। भविष्य गढऩे के लिए इस्टीट्यूट्स और प्रॉपर तैयारियों के बारे में बताएंगे तो वह अपना लक्ष्य लेकर आगे पढ़ते जाएंगे। ऐसे बच्चे अपने जूनियर्स और भावी पीढ़ी का भी उचित मार्गदर्शन कर पाते है।