सुकमा में सेकेंड बटालियन द्वारा भाई चारा का पैगाम देते हुए बड़े धूमधाम से क्रिसमस मनाया
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा जिले साबरी नगर स्थित सेकंड बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में कमांडेंट रतिकांत बेहेरा ने वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों के साथ मिलकर क्रिसमस का त्योहार मनाया। इस अवसर पर कमांडेंट ने वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को क्रिसमस त्योहार की शुभकामनाएं दिया तथा उनके और उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वस्थ की कामना की है।
इस क्रम में संध्या को वाहिनी मुख्यालय व सभी कम्पनी ए व ई दुलेर, बी व सी मुर्कराज कोंडा, जी चिंतागुफा, एवं एफ रामारामा में केक काटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बड़ाखाना आयोजन किया गया है। कमांडेंट रतिकांत बेहेरा ने बताया कि इस त्योहार के माध्यम से लोग अपने प्रेम और सम्मान का अभिव्यक्ति करते हैं और एक दूसरे के साथ प्यार और समझदारी का संदेश देते हैं। यह त्योहार हमें प्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश भी सिखाती हैं। इस मौके पर CRPF द्वितीय वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार, उप कमांडेंट भास्कर भट्टाचार्य, उप कमांडेंट टी सैमसन राजू, सहायक कमांडेंट अश्वनी कुमार और राकेश ठाकुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।