विकासखंड स्तरीय सुशासन दिवस आयोजन ग्राम पंचायत देवरीकला में हुआ संपन्न
कसडोल /भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती को पूरे जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसी तारतम्य मेंजनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरीकला में विकासखंड स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन संपन्न हुई। इस अवसर पर जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा जी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल राम रतन दुबे जी जनपद पंचायत कसडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कमलेश साहू जी ग्राम पंचायत देवरीकला की सरपंच श्रीमती पैंकरा जी ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच श्री भरत दास मानिकपुरी जी द्वारा अटल चौक में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिद्धांत मिश्रा जी द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी कविता का पाठ किया गया एवं अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। अटल जी की विदेश नीति की तारीफ करते हुए अध्यक्ष श्री मिश्रा जी द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षण कारगिल युद्ध जैसी उपलब्धियों को ग्रामजनों के बीच साझा किया गया। सरपंच छरछेद श्री भरत दास मानिकपुरी जी द्वारा अटल जी को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माता बताया गया तथा कहा गया कि आज हर गांव तक सड़को का जो जाल फैला है वो अटल जी की ही देन है अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से देश प्रेम की झलक दिखाई गई। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य श्री घृतलहरें जी ग्राम पंचायत देवरीकला के पंच गण जनपद पंचायत कसडोल के अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।