May 17, 2025

जिला अस्पताल में सड़ने लगी लाशें, फैली सनसनी

4259997-untitled-11-copy

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अस्पताल के शवगृह कक्ष में पिछले 5 दिनों से एक शव पड़ा हुआ है। फ्रीजर चालू हालत में नहीं होने के कारण शव सड़ने लगा है और आस-पास रहने वाले लोग इसकी दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं। दरअसल, करीब 4 दिन पहले जब चक्रधर नगर पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तब कौआकुंडा क्षेत्र में एक लावारिस शव मिला था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी रूम में रखवा दिया था। जिससे परिजनों के आने पर कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा सके, लेकिन अब तक परिजन नहीं आ पाए हैं। मॉर्च्युरी कक्ष में शव को रखने के लिए दो डीप फ्रीजर है। जिससे कोई शव आए तो उसे फ्रीजर में रखा जा सके, लेकिन इसमें से एक फ्रीजर खराब है। जिस कारण जब एक से अधिक शव आ जाते हैं।