December 27, 2024

आरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, मामलें में आया बड़ा अपडेट

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर लगातार सामने आ रहे मामले के चलते इस भर्ती को रद्द कर दिया है। बीते 16 नवंबर से राजनांदगांव शहर के आठवीं बटालियन में अलग-अलग जिलों के लिए 630 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत से डेटा ऑपरेटरों द्वारा अभ्यर्थियों का नंबर बढ़ाये जाने को लेकर डेटा एंट्री में की गई गड़बड़ी सामने आई थी। जिसके बाद राजनांदगांव पुलिस विभाग द्वारा इस मामले में एफआईआर कराया गया था और जांच के दौरान चार पुलिसकर्मी और दो डेटा एंट्री कर्मचारी और एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।