December 27, 2024

निगम जोन 4 ने बैजनाथपारा मुख्य मार्ग से सड़क पर लगाए गए लगभग 25 एंगल्स हटाए

 

0 रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग ने निगम मुख्यालय उड़न दस्ता एवं यातायात पुलिस के साथ मिलकर जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व उप अभियंता श्री नवीन वर्मा की उपस्थिति में जनहित में जन सुविधा हेतु सुगम यातायात देने जोन 4 क्षेत्र में बैजनाथपारा मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा बिना अनुमति अवैध रूप से सड़क को घेरकर सामने लगाए गए लगभग 25 एंगल्स को अभियान चलाकर हटाया, जिससे मुख्य मार्ग का यातायात सुगम बन गया एवं नागरिकों को तत्काल राहत मिली. अभियान जनहित में जन सुविधा हेतु सुगम यातायात देने आगे भी जारी रहेगा.