December 27, 2024

आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने आईटी एक्सपर्ट  रंजीत रंजन, अंशुल शर्मा जूनियर ,  योगेश कडु को श्रेष्ठ कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया

आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने आईटी एक्सपर्ट  रंजीत रंजन, अंशुल शर्मा जूनियर ,  योगेश कडु को श्रेष्ठ कार्यों हेतु प्रोत्साहित कियाçū0

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के आईटी एक्सपर्ट श्री रंजीत रंजन को ऑनलाइन संपत्तिकर प्रणाली, फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम, होर्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, ई चालान प्रणाली को विकसित करने और उत्कृष्ट क्रिनवयन करने, सहायक अभियंता श्री अंशुल शर्मा जूनियर को फास्ट फोर व्हीलर ई चार्जिंग स्थापना, विभिन्न मुख्य मार्गो में सौंदर्यीकरण योजना, सहायक अभियंता श्री योगेश कडु को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य, अमृत मिशन के तहत उद्योग समूहों को एसटीपी में उपचारित जल देने एमओयू हेतु कार्य के प्रशासनिक कार्य दायित्व निर्वहन पर उनके श्रेष्ठ कार्यों हेतु उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।।