कसही में अटल को किया नमन

डाही / ग्राम पंचायत हंकारा के आश्रित गांव कसही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी जयंती मनाई गई। गांव के अटल चौक में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। सरपंच मुकेश ध्रुव ने अटल की जीवनी एवं विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नारायण नगारर्ची , जनकलाल ध्रुवंशी , कुंजलाल ठाकुर , देवनन्दन पटेल पंच , गोपी ठाकुर , बेदराम ध्रवंशी , फनीश ध्रुवंशी , पुरुषोत्तम ध्रुवंशी सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।