December 28, 2024

भरदा में आयोजित एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर

 

भरदा में आयोजित एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर

 

*प्रथम ,द्वितीय, तृतीय ,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ट्रॉफी व नगद राशि के साथ पुरुस्कृत किया*

 

कबड्डी एक ऐसा खेल है, जो हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

*कबड्डी हमें टीम वर्क, अनुशासन, और साहस के महत्व को सिखाता है।*
*विधायक ललित चंद्राकर*

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भरदा (कोनारी) में न्यू शिवाजी क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 30 टीम ने हिस्सा लिया और अपने अपने खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया .प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ट्रॉफी के साथ पुरुस्कृत किया गया।प्रथम पुरुस्कार चिंगराज पारा बिलासपुर द्वितीय, उत्साही क्रीड़ा मंडल भिलाई तृतीय,जय मां दन्तेश्वरी क्रीड़ा मंडल खैरागढ़, चतुर्थ अर्जुन दल भिलाई ने प्राप्त किया ट्रॉफी और नगद राशि से सम्मानित किया गया।
*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा* आज मैं कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता हमारे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
कबड्डी एक ऐसा खेल है, जो हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह खेल हमें टीम वर्क, अनुशासन, और साहस के महत्व को सिखाता है।
आज के इस प्रतियोगिता में, हमने विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को एक साथ लाया है, जो अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मैं इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।
मैं इस प्रतियोगिता के आयोजकों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।

*इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत* सदस्य जयंत देशमुख , जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख , अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख , नारायणन साहू , बसंत देशमुख , ताम्रध्वज देशमुख , जयप्रकाश भारदीय , पोषण ठाकुर (सरपंच), गजेंद्र यादव (उपसरपंच), श्री दीपक यादव , टोकेश्वर देशमुख जी, नारायण साहु , सुमेंद्र निषाद जल, गणेश ठाकुर शुभम देशमुख ,लीलाधर भारदीय , देवा देशमुख जी, पुष्कर यादव , गिरधर शभ अजय हुमबे ,झम्मन दिल्लीवार, होल्कर पारकर ,संतोष मानिकपुरी , श पी.एन. सार सुरेश जंघेल जी, समारु राम निषाद जी, और बसंत देशमुख जी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।