April 5, 2025

29 दिसम्बर से शास्त्री चौंक में सवारी आटो और ई रिक्शा पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है नए दिशा निर्देश

WhatsApp-Image-2024-12-28-at-7.18.14-PM-860x484

शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौंक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने व सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 29 दिसम्बर से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में डॉ. अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा आटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुगम व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया।