December 29, 2024

*भिलाई :-  गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित

* नगर कीर्तन छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल एवं महासचिव गुरुनाम सिंह ने बताया कि सिख पंचायत के संचालन में दिंनाक 29/12/2024 दिन रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास न्यू खूर्सीपार से नगर कीर्तन पालकी साहिब पर सवार शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पंच प्यारे साहिबान की अगुवाई में सुबह 11:00 बजे अरदास के उपरांत शब्द कीर्तन के साथ प्रस्थान करेगा एवं कनाल रोड से 1:00 बजे दोपहर नंदिनी रोड पहुंचेगा एवं पावर हाउस ओवर ब्रिज से मुर्गा चौक सेक्टर 1 होते हुए सेक्टर सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 5 चौक से श्री रेहरास साहिब के पाठ के उपरांत सेक्टर 6 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा मे अरदास के उपरांत शाम 6:30 बजे समाप्त होगा नगर कीर्तन में पालकी साहिब अति शोभनीय रहेगी,, एवं झांकी के साथ-साथ गतके का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलेगा पंच प्यारे साहिबान,, पंज कीरपान,,पंजा निशान साहिब एवं पालकी साहिब के पीछे शब्द कीर्तन करती संगत एवं स्कूली बच्चे एवं फुल बरसाती गाड़ियां अति शोभनीय होंगी*

*एवं संगत द्वारा जगह-जगह पर चाय नाश्ते के साथ साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं अन्य सिख संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए हैं*

*एवं यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग होगा एवं सिख पंचायत के 150वालंटियर नगर कीर्तन संचालन के साथ-साथ साफ सफाई एवं नगर कीर्तन उनकी देखरेख में आगे बढ़ेगा बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी दुर्ग भिलाई की संगत नगर कीर्तन को लेकर काफी उत्साहित है नगर कीर्तन में इमरजेंसी एंबुलेंस व्यवस्था भी रहेगी*
*गुरुनाम सिंह*
*9826742220*

You may have missed