January 2, 2025

सीआरपीएफ जी 131 बटालियान के द्वारा बच्चों का साइकल रेस कार्यक्रम किया

 

अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा जिले के दोरनापाल में स्टेंजिन शाक्या, कमान्डेंट-131 बटालियन सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में, मौली मोहन कुमार- द्वितीय कमान अधिकारी-131 बटालियान अमित प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी-131बटालियन एवं अनंत हंस, सहा. कमाण्डेंट-131 बटालियन के नेतृत्व में निरीक्षक जीडी संजय कुमार सिंह, कम्पनी कमांडर जी 131 बटालियन द्वारा ‘फिट इंडिया साईकिलिंग ड्राईव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे दोरनापाल एवं आस पास के गाँवों के स्कुली बच्चों ने बहुत हीं हर्षोल्लास के साथ भाग लिया, प्रोग्राम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं अन्य सभी बच्चों को लेखन सामग्री वितरित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का नाम
प्रथम स्थान – दक्ष नायक, ग्राम दोरनापाल
द्वितीय स्थान – ऋषी नायक, ग्राम दोरनापाल
तृतीय स्थान – सौरव मंडल, ग्राम दोरनापाल

You may have missed