दिनांक 30.12.2024 को ओए-बीएसपी द्वारा दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोज
प्रेस विज्ञप्ति
बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह दिनांक 30.12.2024 को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें से जनवरी से नवम्बर 2024 तक के कुल 124 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह कुल 07 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं-
श्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जीएम (प्लेट मिल), श्री काशीनाथ मलिक, जीएम (आरएसएम), श्री सुशांत कुमार हलधर, जीएम (सीओसीसीडी), श्री दयाशंकर शर्मा, डीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), श्री अरूण कुमार, डिप्टी मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम) एवं श्री बाबू लाल वासनिक जूनियर मैनेजर (ओपी-2)।
ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जायेगा।