April 3, 2025

चोरी का LIVE वीडियो: पहले मंदिर में चोर ने बैठकर की पूजा, फिर मुकुट चुराया और हो गया रफूचक्कर

IMG-20241230-WA0051(1)

 

 

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां चोर मंदिर में चोरी करने से पहले मंदिर के प्रांगण में बैठकर भगवान की पूजा की. इसके बाद उसने मंदिर में घुसकर भगवान हनुमान की मूर्ति पर लगा मुकुट चुरा लिया और फरार हो गया. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना 27 दिसंबर की चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर मुजेहरा में स्थित हनुमान मन्दिर की है. यहां दोपहर 3 से 4 बजे के बीच एक चोर मंदिर में पहुंचा. वहां पर वह सबसे पहले मंदिर के प्रांगण में बैठकर भगवान की पूजा की. इसके बाद उसने मंदिर में घुसकर भगवान हनुमान को प्रणाम किया. फिर उसने भगवान हनुमान की मूर्ति पर लगा मुकुट चुरा लिया और फरार हो गया.

You may have missed