सुकमा: दुर्गेश राय ने प्रेस नोट जारी कर कहा ओबीसी सर्व समाज के विरोध प्रदर्शन मे चक्काजाम मे ओबीसी समाज के भाजपा
अनवर हुसैन सुकमा
नेताओ का शामिल न होना और इस आंदोलन को नजरंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण है कोई भी पार्टी से पहले समाज होता है और कल के विरोध प्रदर्शन मे अपने हक के लिये जो बात न रख पाये एवं समाज के नेतृत्व करने वाले लोगों को महत्व न देना गलत है कल सुकमा जिला मे जो बंद एवं चक्काजाम मे जो ओबीसी सर्व समाज ने एकता भाईचारा दिखाया वह काबिल य़ह तारीफ है। वहीं भाजपा के ओबीसी समाज के नेताओ का मंच से लेकर कार्यक्रम मे दूरी बनाये रखना आने वाले ओबीसी समाज एवं आने वाले भविष्य के लिये ठीक नहीं है ।
वहीं सुकमा जिला के व्यापरियों एवं छोटे दुकानदारों ने शहर से लेकर गांव तक जो बन्द मे सहयोग प्रदान किया काबिल है तारीफ है हम उनका आभारव्यक्त करते हैं, वहीं सभी समाज एवं पार्टी के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया बन्द कराने से लेकर चक्काजाम कराने तक हम उनको भी धन्यवाद देते है
लेकिन जो भी इस कार्यक्रम को नजरंदाज किये उन व्यक्तियों पर ओबीसी समाज के मुखियाओं को जरूर इस तरह के लोगों पे कार्यवाही करनी चाहिए और यह लड़ाई का फल उन भाजपा के नेता और उनके परिवार को भी मिलेगा यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति या व्यक्ति विशेष की नहीं है सभी की लेकिन उनकी मानसिकता से पता चलता है कि समाज से पहले पार्टी है
जो समाज का नहीं वह किसी का नहीं जो विरोध प्रदर्शन चक्काजाम मे सूकमा जिला के सर्व ओबीसी समाज के हर व्यक्ति को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने अपने हक लिये एक जुटता दिखाई कल के आन्दोलन को सफल बनाया।
*दुर्गेश राय ओबीसी कलार समाज सुकमा*