बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट! ढाका में आज छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, 30 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
क्या फिर से बांग्लादेश में तख्तापलट होने वाला है? शेख हसीना सरकार के बाद क्या मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सरकार का भी तख्तापलट होगा? दरअसल ये सवाल लोगों के मन में इसलिए उठ रहा क्योंकि, बांग्लादेश की राजधानी में ढाका (Dhaka) के शहीद मीनार (Shaheed Minar) पर आज छात्रों का बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। इन प्रदर्शन में 30 लाख छात्र व अन्य लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। ये वही छात्र हैं, जो जिन्होंने शेख हसीना सरकार का तख्तापलट कर बांग्लादेश से भागने को मजबूर कर दिया था।