April 6, 2025

01 जनवरी, को मैत्री बाग में टिकट खरीद हेतु पेटीएम मशीन एवं ऑनलाइन टिकिट सुविधा उपलब्ध

IMG-20241120-WA0031

01 जनवरी 2025, बुधवार को मैत्री बाग एवं चिड़ियाघर पर्यटकों के दर्शनार्थ खुला रहेगा। नववर्ष के आगमन पर आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक, मैत्री बाग में मनोरंजन एवं पर्यटन के उद्देश्य आते है। अतः पर्यटकों को टिकिट लेने संबंधी किसी भी प्रकार से असुविधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए टिकिट खरीद का कार्य पेटीएम मशीन एवं टिकिट (दोनों) के द्वारा किया जाएगा। नववर्ष के दिन भीड़ में लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े, इस कारण यह सुविधा भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नववर्ष पर मैत्रीबाग में व्यापक जनसमूह उत्सव मनाने के लिए एकत्र होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मैत्री बाग प्रबंधन और संयंत्र प्रबंधन सुरक्षा, साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी करता है। मैत्री बाग प्रबंधन नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों से आग्रह करता है कि वे मैत्री बाग की साफ-सफाई और सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। आमतौर पर देखा जाता है कि पिकनिक मनाने आए जनसमूह अतिउत्साह में मैत्री बाग की हरियाली, पेड़-पौधे और अन्य सम्पत्तियों को कई बार क्षति भी पहुंचाते है या गंदगी फैलाते है। मैत्री बाग प्रबंधन का आमजन से अनुरोध है कि मैत्री बाग की साफ-सफाई और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। कचरा, कूड़ादान में डालें, अन्यत्र न फेंके, फूल न तोड़े, चिड़ियाघरों के जानवरों को किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ या कोई सामग्री न दें, अनुशासन बनाए रखें तथा जू के नियमों का पालन करें।
————-