कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के लिए जब फील्ड में जाएं तो उस रूट के स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों का संचालनए छात्रों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता अवश्य जांचे। आंगनबाड़ी का समय सारिणी के अनुसार संचालन, अस्पतालों में इलाज और संस्थागत प्रसव की जानकारी लें। इसका प्रतिवेदन जिला स्तर पर दें। कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग स्तर पर निराकृत हो सकने वाले प्रकरण के लिए लोगों को अनावश्यक रूप से जिला स्तर तक न आना पड़े। सक्षम अधिकारी समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ध्यान रखें कि पूरे जिले में सभी कार्यालय टाइम से खुले। कार्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय से ड्यूटी पर उपस्थित हो।