January 9, 2025

ईएमएमएस, सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 के कक्षा-1 में प्रवेश प्रारंभ

दिनांक 04.01.2025

भिलाई इस्पात संयंत्र का शिक्षा विभाग सत्र 2025-26 के लिए बीएसपी की सीबीएसई संबद्ध ईएमएमएस सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 अंग्रेजी माध्यम शालाओं के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ कर रहा है। कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक पंजीयन किया जाएगा। इसके तहत 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 तक जन्म लेने वाले बालक/बालिकाएं इस विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।

पालकगण अवकाश के दिनों को छोड़ कर ईएमएमएस सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 में सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 09ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 09ः30 से 11ः00 बजे तक प्रवेश के लिए पंजीयन करा सकते हैं। बीएसपी कर्मचारियों एवं एट-पार बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 50 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क तथा नाॅन बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 150 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। 11 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक अतिरिक्त विलम्ब शुल्क 100 रूपये के साथ पंजीयन किया जाएगा। प्रवेश तिथि की घोषणा 24 फरवरी 2025 को की जाएगी।

संबंधित विद्यालय के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसका बड़ा भाई या बहन उस शाला में अध्ययनरत हो। बीएसपी कर्मचारी एवं एट-पार बीएसपी कर्मचारी अभिभावकों को पंजीयन के लिये निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा-अभ्यर्थी की ओ. पी. डी. पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ, वेतन पर्ची या आवंटन एवं क्वाटर अधिग्रहण आदेश, अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र, पिछले परीक्षा का परीक्षाफल, आधार कार्ड।

नाॅन बीएसपी कर्मचारी अभिभावकों को पंजीयन के लिये निवास का प्रमाण, अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र, पिछले परीक्षा का परीक्षाफल, आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। पंजीयन हेतु संबंधित शाला प्रधान से आवेदन फाॅर्म प्राप्त करें। पंजीयन के समय जाँच हेतु मूल दस्तावेज प्रस्तुत करें। आवेदन फार्म पर अभ्यर्थी की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो चिपकाएं, आवेदन फार्म को पूर्ण भरकर शाला में निर्धारित समय अवधि में जमा करें। भरे हुए फाॅर्म जमा करने की तिथि 17 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 है।

प्रवेश के समय पालकों को निम्न प्रमाण पत्रों की सत्यापित (स्वप्रमाणित) फोटो कापी जमा करनी होगी-जन्म प्रमाण पत्र, ट्रिपल एंटीजन टीका प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग)।

शाला एवं आबंटित क्षेत्रः-

इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल, सेक्टर-6 में प्रवेश हेतु आबंटित क्षेत्र हैं-सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 6, मरोदा सेक्टर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, इंदिरा प्लेस। इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल, सेक्टर-9 में प्रवेश हेतु आबंटित क्षेत्र हैं-सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-10, हाॅस्पिटल सेक्टर, रिसाली सेक्टर, रूआबांधा सेक्टर, डायरेक्टर बंगला, हुडको, तालपुरी, दुर्ग, बोरसी, 32 बंगला, पुष्पक नगर, नेहरू नगर, कोसा नाला, मैत्री नगर, एन.एस.पी.सी.एल.।

——————-

You may have missed