January 6, 2025

दुर्ग, *जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्रचार्य महाराज के शिष्य करेंगे रक्तदान*

श्री गुरुदेव, प्रत्येक वर्ष *जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्रचार्य जी महाराज* के आव्हान पर पूरे भारत में *1 लाख यूनिट रक्त* जमा किया जाना है। इसी कड़ी में *रविवार 5 जनवरी 25* को *ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय दुर्ग* में *सुबह 8 बजे से 4 बजे* तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

दुर्ग भिलाई के सभी भक्तों एवं युवाओं से अनुरोध है कि इस अवसर पर रक्तदान करके *पुण्य लाभ और जगद्गुरु श्री का आशीर्वाद* प्राप्त करें।

अरविंद अग्रहरी

प्रसिद्धि प्रमुख,दुर्ग

9329641741