January 10, 2025

ग्राम सेलदीप में महानदी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कुरूद:- ग्राम सेलदीप में महानदी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्यातिथि कृष्णकांत साहू भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुरूद, अतिविशिष्ट अतिथि मालक राम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज, अध्यक्षता खूबलाल साहू अध्यक्ष मंदरौद सोसायटी, विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज, मिथलेश साहू,पदमन साहू रहे । कृष्णकांत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें जीवन जीने की कला सीखती है हार गए तो दुःखी मत होना पुनः जीत के लिए प्रयास करना जीत गए तो जीत को बनाए रखने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए। क्रिक्रेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्राम बुढ़ाराव पठार , द्वितीयपुरस्कार ग्राम परखंदा,तृतीय पुरस्कार सेलदीप की टीम रही।आयोजन से जुड़े महानदी क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों में खूबचंद साहू, विद्यासागर

निषाद,शिव निर्मलकर, नवेंद्र दिवान,संतोष नेताम,भारतभूषण साहू, ओंकार साहू आदि का सहयोग रहा।

You may have missed