समर्पित सेवा संस्था सुकमा द्वारा एव पुलिस विभाग सुकमा के सहयोग से, साइबर सुरक्षा पर वर्कशॉप का आयोजन*
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा: पुलिस विभाग सुकमा समर्पित सेवा संस्था सुकमा द्वारा ऑडिटोरियम हॉल, कुम्हाररास में आज “साइबर सिक्योरिटी” विषय पर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे बचाव के उपायों को सिखाना और इस पर पर चर्चा करना था।
वर्कशॉप में विद्यार्थियों द्वारा बनाये साइबर जागरूकता चित्रकला का प्रदर्शन रखा गया जिसमे प्रतिभागयो को प्रमाणपत्र दिया गया कार्यक्रम में सुकमा जिले के प्रशासन अधिकारी, छात्र, शिक्षक और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अनु उपविभागीय पुलिस अधिकारी परमेश्वर तिलकवार इन्होने साइबर फ्रॉड और साइबर सुरक्षा के बारे में मार्गदर्शन किया वर्कशॉप का संचालन साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ तेजराम सारथी, ने किया जिन्होंने साइबर अपराधों के विभिन्न पहलुओं, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, और पासवर्ड सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे सुरक्षित ब्राउज़िंग, दो-स्तरीय प्रमाणीकरण (Two-Factor Authentication) और नियमित सॉफ़्टवेयर अपडेट साइबर हमलों से बचने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने लाइव डेमो के जरिए फ़िशिंग अटैक, मालवेयर और अन्य साइबर खतरों की पहचान करने और उनसे बचने की रणनीतियाँ भी समझाईं।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित विद्यार्थियोंने लोगों ने अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
साइबर सिक्योरिटी वर्कशॉप का आयोजन पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक, इनके मार्गदर्शन में लिया गया
अनु उपविभागीय पुलिस अधिकारी परमेश्वर तिलकवार जी ने कहा “हमारा उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को सुरक्षित डिजिटल माहौल प्रदान करना है। इस वर्कशॉप के माध्यम से हमने यह प्रयास किया कि लोग साइबर खतरों को समझें और उनसे बचने के लिए सतर्क रहें।”
तेजराम सारथी ने कहा साइबर सुरक्षा के लिए जरुरी है की हम साइबर अपराध के नए नए तरीको को पहचाने और उससे बचे।
संस्था के सचिव डॉ. जगदिश झिरे ने कहा, सुकमा जिले में साइबर अपराध से बचाव के लिये जिले में विविध प्रकार के जनजागृति अभियान चलाये जा रहे है।
वर्कशॉप में महेश रात्रे dsp, परमेश्वर तिलकवार, sdpo, शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी सुकमा, उपाध्याय, कैलास जैन वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता हिमांशु कुंजाम, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी यादव, अनिल टावरी,
साइबर सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में केंद्रीय विद्यालय, पोटा केबिन कुम्हाररास, कन्या परिसर सुकमा, एकलव्य स्कुल सुकमा, dav स्कुल सुकमा, आत्मानन्द स्कुल सुकमा, में साइबर सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में मिनिषा सिंह ठाकुर, केंद्रीय विद्यालय सुकमा को प्रथम पारितोषित मिला मनीषा करतामी, कन्या शिक्षा परिसर को द्वितीय पारितोषित मिला एव तृतीय पारितोषित अनीता बघेल एकलव्य विद्यालय ने जीता प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने चित्र बनाये, इस प्रतियोगिता की निर्णायक कमिटी में मनीष रात्रे, DSP सुकमा, परमेश्वर तिलकवार, SDPO सुकमा , शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी सुकमा, उपाध्याय, कैलास जैन वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता हिमांशु कुंजाम, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी यादव, अनिल टावरी शामिल थे।
वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए संस्था के सचिव,डॉ. जगदिश झिरे , संस्था के सदस्य राजेश नाग, अमृत नाग, प्रदीप सिन्हा, मुकेश यादव, पीरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो राणी, आर्या इन्होने श्रम लिया
इस वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए समर्पित सेवा संस्था ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।