January 10, 2025

36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम बी आर साव मुंगेली स्कूल में यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।

 

मुंगेली – बी आर साव स्कूल मुंगेली में 36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम यातायात पुलिस विभाग मुंगेली द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हायर सेकेंड्री विभाग के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी। कार्यक्रम में जिला यातायात प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक करते हुए बताया गया कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।इन सभी दुर्घटना से बचने के लिये जरुरी है कि यातयात नियमों का पालन किया जाये
➡️वाहन चालक हमेंशा अपने बायी तरफ ही चले,
➡️चौंक आने पर अथवा ट्रैफिक जाम होने पर सिग्नल देखते हुए पूरे समय धैर्य से इंतजार करें,
➡️वाहन चलाते समय मोबाइल अथवा ईयर फोन का इस्तेमाल न करें,
➡️बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन न चलाये,
➡️बिना लाईसेंस वाहन न चलायें,
➡️तेज गति से वाहन न चलायें
➡️हमेशा क्यू मे ही चलें लेन जम्प ना करें आदि प्रेरक बातों का उल्लेख किया। उन्होने आगे कहा कि सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का यथासंभव त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाए।


➡️गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया कि मोटर यान अधि 2019 संशोधित के अनुसार जो व्यक्ति गंभीर घायलों को उसके शुरुवात के एक घंटे मे (गोल्डन हावर )चिकित्सा सुविधा पहुँचता है जिससे उसकी जान बच जाती है उसे सरकार कि ओर से पुरस्कृत किया जाता है➡️राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना होने पर टोल फ्री नं. 1033 पर डायल कर आवश्यक सहायता करें।कार्यक्रम में यातयात प्रभारी सहित सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह राजपूत, आरक्षक सीताराम बर्मन एवं अजित परिहार सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एव विद्याथीगण उपस्थित रहें।