खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है – ताम्रध्वज साहू*
अंडा। नव आलोक क्रिकेट क्लब अछोटी समस्त ग्रामवासी अछोटी के तत्वाधान में 20-20 क्रिकेट महासंग्राम 2025 का उद्घाटन के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हऱमुख के द्वारा प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। आयोजन में विजेता टीमों के नगत राशि एवं आकर्षक पुरुस्कार दिया जायेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े।
केशव बंटी हऱमुख ने कहा की युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना खेल प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, आगे कहा की खेलो मे प्रतिभागिता करते रहने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर पूर्व समिति अध्यक्ष शिव नारायण दिल्लीवार, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा,मुरली मनोहर देशमुख, नेम लाल देशमुख,हरीश,अवेन्द्र दिल्लीवार, दयालु राम देशमुख,चोवाराम दिल्लीवार मन्नू लाल कोशे,विश्वनाथ धीवर, बलराम दिल्लीवार, राहुल गौतम,पंकज दिल्लीवार,रजत दिल्लीवार, दयालु राम,भूपेन्द्र कुमार, रोहित दिल्लीवार, ज्ञान दिल्लीवार,खुमचंद कोशे, प्रवीण दिल्लीवार, अनिल दिल्लीवार वित्सिज, शुभम निर्मलकर, मनमोहन, लोकेश्वर,नेतराम, आदित्य दिल्लीवार, रेखलाल, हेमन्त,योगेश सोनी सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या मौजूद थे।