रिसाली में भव्य श्रीराम कथा की सुरुआत कलश यात्रा से हुई*
*रिसाली। आशीष नगर -रिसाली में हरिद्वार से आए हुए आचार्य पंडित अरविंद शुक्ला महाराज द्वारा श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया l यह कथा दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा lकथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुँची l कलश यात्रा में कॉलोनी की महिलाओं ने भाग लिया l कथा वाचक अरविंद शुक्ला ने बताया कि रामायण हमे जीवन जीने की कला सिखाती है l इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को श्री रामायण का पाठ अवश्य करना चाहिये l
कथा में विपिन सिंह पंडित रामबाबू पांडे , आर एस शर्मा,अजय साह,उमेश गुड्डू ,सुनील तिवारी ,भूपेंद्र सिंह सरदार ,सुनील पांडे ,विजय सिंह, टीटू शर्मा ,अमित शर्मा ,वैभव निषाद ,सारंग देशपांडे सहित अन्य भक्त गन शामिल हुए*