भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों को आउट सोरसिंग के बहाने दूसरे विभागों में ट्रांसपर नहीं किया जाये ।
आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ का प्रतिनिधिमंडल भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू श्री बिजय कुमार बेहरा जी से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएँ दी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों को आउट सोरसिंग के बहाने दूसरे विभागों में ट्रांसपर नहीं किया जाये ।मरोदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में राव वाटर का कालम स्ट्रेचर को जल्द सुधारने का आश्वासन दिया गया ।जलप्रंबधन विभाग फोर मिलियन टन एरिया में वेंटिलेसन सिस्टम को सुधारने एवं संयंत्र में सुरक्षा संबंधित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई ।प्रतिनिधिमंडल में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा, जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,जोगिंदर कुमार,भूपेन्द्र बंजारे सचिव ए.वेंकट रमैया,संजय कुमार साकुरे,आर के सोनी,उपस्थित थे ।