January 10, 2025

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से कोडागांव जिले के हजारों नागरिक महिलाओं,व जरूरतमंद लोगों को घर के पास ही मिल रहा निशुल्क स्वास्थ्य इलाज व दवाइयां का ले रहे लाभ*

कोंडागांव,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जरूरतमंद नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।नगर पालिका परिषद कोंडागांव के विभिन्न वाडों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इन शिविरों का आयोजन कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे द्वारा किया जा रहा है। प्रभावी ढंग से क्रियान्वित शहर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक लगभग 48 हजार मरीजों का इलाज किया गया है इनमें से 41 हजार से अधिक मरीजों को निः:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, और 20 हजार से अधिक लोगों की लैब जांच मुफ्त में की गई है इन शिविरों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 170 प्रकार की दवाइयां और 41 प्रकार की लैब जांच निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।इसके अलावा, नगर के सफाई मित्रों को भी प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाती है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को उनके घर के पास ही उच्चतम स्वास्थ्य परामर्श और मुफ्त चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं इस योजना के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर जय संचेती हैं जिले में कुल दो गाड़ी है जो केशकाल कोंडागांव और फरसगांव में चलती है यह एक महिला है जो बाजार गई थी बाजार में जाते वक्त इनको एक सांड ने जोर से टक्कर मार दी जिससे यह जख्मी हो गए लेकिन मोबाइल मेडिकल यूनिट पास में होने की वजह से इनका इलाज समय पर हो गया साथ ही इसमें हर महीना स्वच्छता दीदी एवं सफाई मित्र का इलाज एवं समय-समय पर होता है एवं जरूरतमंद लोगों को टिटनेस लगाया जाता है स्कूलों पर समय-समय पर mobile medical unit लगाने से बच्चों को भी इलाज समय पर मिलता है और उनका स्कूल भी नहीं छूटता वहीं आजकल वायरस जो फैल रहे हैं उसको भी ट्रेस करने के लिए मदद करता है।राज मिस्त्री मजदूर एवं रेजा को समय-समय पर इलाज मिलता है इस गाड़ी में हजारों का टेस्ट मुफ्त में होता है वहीं जवान महिलाएं बच्चे इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं

You may have missed