** *प्रेस-विज्ञप्ति* **** *दरभंगा के मिथिला में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होंगे भिलाई के जी माधव राव*
बिहार के दरभंगा में लगेगा देश भर के रक्तदानियों का मेला सम्मानित होंगे भिलाई के श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष जी माधव राव और बताते कि देश के सभी राज्यों रक्तदान क्षेत्र में सेवा दे रहे रक्तदानियों का दो दिवसीय आगामी 11 व 12 जनवरी 2025 को बिहार के दरभंगा में मेला लगेगा। दरभंगा के संस्था समर्पण
मिथिला द्वारा 11 व 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है इससे रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग
प्रदेशों से रक्तदान क्षेत्र से जुड़े रक्तदाता एवं संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले
के श्री सांई नाथ जन सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष श्री जी माधव राव को भी उक्त कार्यक्रम में रक्तदान
के प्रति जागरूकता अभियान चलाने व समय-समय पर रक्त शिविर का आयोजन करना व सामाजिक कार्य करने एवं जरूरतमंदों को समय-समय
पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए
सम्मानित किया जाएगा। एक विशाल आयोजन दरभंगा के दालान रिजॉर्ट में दो दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा।
जी माधव राव ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है इस सम्मान का श्रेय श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के सभी
रकतदाताओं को जाता है। जिसके लिए सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। दरभंगा के समर्पण मिथिला
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉक्टर मृदुल कुमार शुक्ला जी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि श्री सांई नाथ जन सेवा समिति भिलाई के
जी. माधव राव रक्तदान व समाज सेवा के क्षेत्र में
लगभग 10 वर्षों से जो कार्य कर रहे हैं।
यह बहुत ही सराहनीय है अब तक जी. माधव राव ने 53 बार रक्तदान किया है वह अपनी संस्था के रक्त वीरों और
रक्तदान शिविर के जरिए हजारों लोगों की बिना किसी भेदभाव के मदद व समाज सेवा का कार्य बहुत बड़ी सेवा कर रहे है। मैं और मेरे संस्था अपने-अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने
वालों को सम्मानित करते हुए खुद में गर्व की अनुभूति प्राप्त करेगी इस दो दिवसीय सम्मान समारोह में पूरे
भारतवर्ष से करीब सौ से अधिक रक्तबीर शामिल होंगे। दरभंगा में लगने वाले देश भर के रक्तदानियों के मेले में
छत्तीसगढ़ भिलाई के रक्तवीर जी माधव होगें सम्मानित
10 वर्षों से समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय है अब तक श्री सांई नाथ जन सेवा समिति लगभग 10000 से 14000 जरूरतमंद लोगो रक्त उपलब्ध करा चुका है। यह बड़ी बात है।वह अपनी संस्था के रक्त वीरों और रक्तदान शिविर के जरिए हजारों लोगों की बिना किसी भेदभाव के मदद व समाज सेवा का कार्य बहुत बड़ी सेवा
कर रहे है। संस्था के माध्यम से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराता हैं। संस्था रक्तदान के अलावा अनेक सेवा कार्य करती है जैसे अनाथ आश्रमो में भोजन की व्यवस्था, जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग, निर्धन कन्याओ के शादी में राशन सामग्री व्यवस्था करना, भिलाई में अत्यंत जरूरतमंद 2 परिवारों को जन सहयोग से 2 घर बनाके दिया गया। विभिन्न त्यौहारों को अनाथ आश्रमो में जाकर मनाते है और प्रति वर्ष ठंड में सम्पूर्ण शहर में कम्बल वितरण किया जाता है। प्रति वर्ष नेत्रहीन बच्चो को जरूरत का सामान दिया जाता है। ऐसे ही अनेक सेवा कार्य किया जाता है। संस्था प्रति वर्ष अपना स्थापना सेवा सप्ताह के रूप में भिलाई दुर्ग में विभिन्न आश्रमो में जाकर अलग अलग सेवा कार्य करती है। और सातवें दिन विशाल रक्तदान शिविर और राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।