नशीली दवा बिक्री करने के फिराक में घुम रहे दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार नशे के विरूद्ध जंग में बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा आरोपीयों के विरूध्दजिले भर में चलाये जा रहे नशा के खिलाफ अभियान कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 09.01.2025 को सूचना मिली कि घड़ी चौंक बस डिपो के पास सुपेला भिलाई में एक व्यक्ति लोगो को नशीली दवाईया बिक्री कर रहा है। मुखबीर सूचना के आधार पर सुपेला पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रेड़ कार्यवाही कर नशीली दवाईया बिक्री करने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम 1 असरफ मिर्जा स्व0 जुहर बेग उम्र 38 साल निवासी ग्राम कुसुमकसा दल्लीराजहरा जिला बालोद 2 मिराजुददीन पिता स्व मसीहुददीन उम्र 27 साल निवासी पावर हाउस चटाई क्वाटर थाना छावनी जिला दुर्ग 3-सुफियान निवासी जिला बांदायू-पी का रहने वाला बताया। आरोपी 01 आरोपी असरफ मिर्जा से0 1 स्लेटी रंग के स्पोर्टस बैग मे 36 नग स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप मे 24 कैप्सूल कुल- 864 कैप्सूल स्ट्रीप एवं घटना मे प्रयुक्त एक हीरो होण्डा मोटर सायकल हंक क्रमांक CG07LP6353 पुरानी इस्तेमाली कीमती 50000 रूपये एक नग मोबाईल रेडमी वाय -2 किमती 10000 रू कुल कीमती 66588 रूपये 2-आरोपी मिराजुददीन से एक कत्था भुरा ट्रार्ली बैग मे 32 डब्बा प्रत्येक डब्बे मे 10 स्ट्रीप एक स्ट्रीप मे 24 कैप्सूल एक डिब्बे मे 240 कैप्सूल कुल 7680कैप्सूल एक डिब्बे का 10 स्ट्रीप किमती- 58560 रू एवं घटना मे प्रयुक्त एक टीव्हीएस एक्सल मोपेड क्रमांक CG07CJ3404 पुरानी इस्तेमाली कीमती 40000 रूपये ]एक नग मोबाईल वन प्लस किमती 10000 रू कुल कीमती 108560 रूपये कुल जुमला रकम 1,75,148 –रू विधिवत जप्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 8, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि दीपक चौहान, प्र.आर 1488 अमर सिंह, आरक्षक अजित सिंह, गौरव पाण्डेय प्रकाश चंद्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।