January 10, 2025

संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 में दुर्घटना*

06 जनवरी, 2025 को दोपहर 01ः10 बजे सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 का हर्थ ब्रेकआउट हो गया। यह दुर्घटना हर्थ एरिया के ट्यूयर 8 और ट्यूयर 9 के बीच घटित हुई। हर्थ ब्रेकआउट के कारण ट्यूयर 10 और ट्यूयर 16 के नीचे स्थित हर्थ वेंटिलेशन पाइप के माध्यम से हाॅट मेटल बाहर निकलने लगी। अग्निशमन विभाग की टीम को तत्काल बुलाया गया और हर्थ से निकलने वाली हाॅट मेटल को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।
हर्थ ब्रेकआउट के बाद दोपहर 01ः35 बजे ब्लास्ट फर्नेस-5 को बैकड्राफ्ट में लिया गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि या मानवीय क्षति नहीं हुई है। स्थिति पर नियंत्रण के पश्चात इस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।
———-

You may have missed