आज 06-01-2025 दिन सोमवार को भिलाई गुरुद्वारा बेबे नानकी जी सेक्टर 11 में बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया
*सरबंसदानी धन-धन श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी का प्रकाश पर्व आज 06-01-2025 दिन सोमवार को भिलाई गुरुद्वारा बेबे नानकी जी सेक्टर 11 में बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया जिसमें स्त्री सत्संग जथे के साथ-साथ मोगा पंजाब से आए स्त्री डाडी जथे द्वारा गुरु जी का इतिहास श्रवण करवाया गया, दोपहर 2:00 बजे अरदास एवं अरदास के उपरांत लंगर का वितरण किया गया*
*एवं सिख यूथ सेवा समिति भिलाई के त्रिलोचन सिंह सिद्धू एवं विक्की सिंह द्वारा अल्पसंख्यक फॉर्म बाटे गए इस पावन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेम प्रकाश पांडे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे,, एवं सिख पंचायत के महासचिव गुरनाम सिंह,, पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा जी, द्वारा संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी*,
*एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें सिरोपाओ देकर सम्मानित किया गया*
*एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह,, सुच्चा सिंह दाना , हरभजन सिंह चहल, कश्मीर सिंह, गुरविंदर सिंह गोपी, रणजीत सिंह सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह सेवा सिंह,एवं स्त्री सत्संग जथा उपस्थित रहा*