प्रधानमंत्री आवास की मांग
डाही / ग्राम पंचायत हंकारा के आश्रित गांव कसही निवासी उमेंद्र पटेल ने शासन – प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से काबिज जमीन पर खदर ( झोपड़ी) घर बनाकर निवास कर रहे हैं। गरीबी रेखा में नाम आने के बाद भी पात्र हितग्राहियों की सूची में उनका नाम नहीं है। गरीबों के कारण स्वयं के खर्च से मकान बनाने में समर्थ नहीं है। खेती-बाड़ी करने के लिए जमीन नही है। रोजी मजदूरी से जीविकोपार्जन कर रहे हैं। वर्तमान में खदर ( झोपड़ी) घर तहस – नहस हो गया है। बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही विषैले जीव जंतू का हमेशा भय बना रहता है।