January 8, 2025

अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा व महासचिव श्री देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भिलाई श्रमिक सभा का प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक आई आर श्री विकास चंद्रा से मिले

आज दिनांक 07/01/2025 को भिलाई श्रमिक सभा (HMS) के अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा व महासचिव श्री देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भिलाई श्रमिक सभा का प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक आई आर श्री विकास चंद्रा से मिल कर उन्हें सेल चेयरमैन के नाम एक पत्र सौंपा जिसमें 39 माह के लंबित एरियर्स के साथ अभी 31 दिसम्बर को हुए प्रमोशन में कई लोगों के प्रमोशन को रोकने पर रोष व्यक्त किया महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि 31दिसम्बर को हुए प्रमोशन में जिन भी साथियों का प्रमोशन नही हुआ है उन्हें यह जानने का मौलिक अधिकार है कि उनका प्रमोशन क्यों नही हुआ बिना वजह बताए या बिना वजह किसी का प्रमोशन नही रोका जाना चाहिए।

अध्यक्ष एच एस मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा 39 माह का बकाया एरियर्स देने की जगह उन्नति जो हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है उससे भी वंचित किया जा रहा इससे उन सभी कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा जिससे प्रबंधन को कोई फायदा नही होने वाला उल्टे इससे कर्मचारियों में रोष वयाप्त हो रहा है और संयंत्र का आपसी सौहार्द खराब होगा।

प्रतिनिधि मंडल में यूनियन की ओर से अध्यक्ष एच एस मिश्रा महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष जी जे जोगिंदर राव उपाध्यक्ष राजेश शर्मा अशोक पंडा उपमहासचिव एच एन भारती नितेन्द्र कुमार उपकोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सचिव नवीन कुमार सिंह धनीराम सोनवानी विशाल कुमार उपस्थित रहे। प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक श्री विकास चंद्रा व सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित उपस्थित रहे यह जानकारी यूनियन के महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने दी।