शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दाबो विद्यार्थीयों ने किया शैक्षिक भ्रमण
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दाबो विद्यार्थीयों ने किया शैक्षिक भ्रमण
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दाबो के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक महत्व के स्थानों का शैक्षिक भ्रमण किया । शैक्षिक भ्रमण में गये विद्यार्थीयों को शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल रतनपुर और चैतुरगढ़ के ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व बताया गया । रतनपुर पहुंचकर बच्चों ने मां महामाया का दर्शन किया । खूंटाघाट में बच्चों ने कार्टून नदी पर बने विशाल खूंटाघाट जलाशय को देखा और इस जलाशय का छत्तीसगढ़ के कृषि के लिए सिंचाई, मछलीपालन आदि को समझा । तत्पश्चात विद्यार्थींयों को चैतुरगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी का दर्शन किया । यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों के उत्साह के साथ साथ ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि जिसे प्रत्यक्ष देखकर अनुभव किया जाता है, वह सदैव स्मृति में रहता है । इस शैक्षिक भ्रमण में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दाबो के 96 छात्र/छात्र-छात्राओं सहित शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू, प्रधान पाठक अंजूराम स्प्रे व शिक्षक संतोष कुमार साहू सम्मिलित हुए । शैक्षिक भ्रमण से बच्चे उत्साहित और आनंदित रहें । शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू ने कहा प्रतिवर्ष हमारी शैक्षिक योजना होती है कि हम विद्यालय के बच्चों को नये नये महत्वपूर्ण स्थानों का एक बार जरूर भ्रमण करायें । इसी कड़ी में इस वर्ष रतनपुर , खूंटाघाट व चैतुरगढ़ का भ्रमण कराया गया ।