January 8, 2025

कसही में सीसी सड़क बनाने मोहल्लेवासियों ने की मांग

डाही / ग्राम पंचायत हंकारा के आश्रित गांव कसही में नरोत्तम कश्यप घर से आत्मा ध्रुवंशी घर तक सीसी सड़क बनाने की मांग मोहल्लेवासियों ने की है। मांग करने वालों में डेमन ध्रुवंशी , नरोत्तम कश्यप , हरिराम ध्रुव , दुर्गा प्रसाद ध्रुव , थानेश्वर पटेल , आत्मा ध्रुवंशी , ओम ध्रुवंशी आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नरोतम कश्यप घर से आत्मा घर तक रोड़ काफ़ी उबड़-खाबड़ होने के कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते जनहित पर सीसी सड़क बनाने की मांग मोहल्लेवासियों ने सरपंच मुकेश ध्रुव सहित शासन – प्रशासन से की है।