कस्तूरी में हुआ महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी का भव्य स्वागत
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी अपने ग्रह विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्राम कस्तूरी पहुंची अपने गाँव में अपनी बेटी को छत्तीसगढ़ शासन में राज्य महिला आयोग सदस्य के रूप में देखकर ग्रामवासी बेहद खुश हुए व उन्होंने दीपिका का अभूतपूर्व स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उपस्थित अधिक रही ,दीपिका ने उनके साथ महिला आयोग के कार्यों को साझा करते हुए समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध से सचेत रहने हेतु अपील किया व अगर कोई महिला किसी प्रकार की दुर्घटना की शिकार होती है तो सादे कागज में महिला आयोग को शिकायत पत्र देने को कहा व उन्हें विस्वास दिलाया कि आयोग के माध्यम से उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा।
*फूलमाला तिलक कर किया स्वागत*
अपनी बेटी को अपने समक्ष महिला आयोग की सदस्य के रूप में देखकर उपस्थित महिलाओं ने दीपिका का तिलक लगाकर व फूल माला से स्वागत किया तो वहीं दीपिका ने भी कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
*प्राप्त आवेदन पर होगी कार्यवाही*
दीपिका ने बताया की आज कार्यक्रम के दौरान मुझे जन समस्याओं के कई आवेदन मिले हैँ जिन पर कलेक्टर सुकमा से बात कर उचित कार्यवाही करवाऊंगी व जो प्रदेश सरकार के लायक होंगे उन्हें मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवगत करा कर उनका भी निदान करवाऊंगी।