यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी ने समिति के 4 लोगो की टीम बनाई
कल यूथ सिख समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी को जानकारी मिली कि सरदार बूटा सिंह जी कैंसर से पीड़ित है घर पर कमाने वाला कोई नहीं घर पर उनकी पत्नी और तीन बेटियां है यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी ने समिति के 4 लोगो की टीम बनाई जिसमें निर्मल सिंह , हरपाल सिंह, सोम सिंह और हरजिंदर सिंह ने घर जाकर जानकारी ली जो इस प्रकार है।
1. घर पर बीमार पिता , माता और 2 बच्चियां है जो 23 वर्ष और 21 वर्ष है तीसरी बच्ची की शादी हो गई है
2. बूटा सिंह को मुंह का कैंसर है जिसकी वजह से उन्हें खाद्य नली के माध्यम से तरल पदार्थ दिया जाता है ।
3. घर मैं कमाने वाली 1बच्ची स्टेशनरी दुकान मैं काम करती है जिसे 3500 महीना मिलता है और दूसरी बेटी घर पर सिलाई करती है ।
4. किराए के घर मैं रहते है जिसका किराया 3000 और बिजली बिल अलग से।
5. पहले शंकराचार्य हॉस्पिटल मैं इलाज चला फिर तबियत ज्यादा खराब होने पर एम्स रायपुर लेजाया गया 7 किमो हो चुका है अभी वो सिर्फ बिस्तर मैं ही रह पाते है चलना बंद है
6. घर मैं रुपया न होने की वजह से 9वे महीने के बाद एम्स हस्पताल नहीं लेकर गए क्योंकि डॉक्टर ने सीटी स्कैन और ब्लड जांच लिखी है जब तक नहीं होगी ये जांच तब तक डॉक्टर के पास नहीं जा सकते ।
7. खाद्य नली मैं रुकावट आने पर 12 वे महीने मैं एम्स जाकर खाद्य नली बदली कि गई थी ।
8. हर महीने 5000 से 6000 की दवाइयां लगती है जो कि पिछले 3 महीने से नहीं दी जा सकी है
9. राशन कार्ड है इनके पास
10. अभी इनको 1000 का ब्लड टेस्ट , 5000 की सीटी स्कैन, 3000 एम्बुलेंस या अन्य गाड़ी और 5000 की दवाइयां लगभग 15000 का खर्चा है जिससे इनके इलाज मैं मदद मिल सकती है ।