January 12, 2025

संविधान बचाओ – गणतंत्र बचाओ” जन अभियान के तहत एक राज्य स्तरीय सम्मेलन* का आयोजन किया जा रहा है l

 

ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज)और ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआईपीएफ) छत्तीसगढ़ द्वारा संविधान और गणतंत्र की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर *”संविधान बचाओ – गणतंत्र बचाओ” जन अभियान के तहत एक राज्य स्तरीय सम्मेलन* का आयोजन किया जा रहा है.

* यह सम्मेलन *संविधान के 75 वर्ष : चुनौतियां और संघर्ष .* विषय पर *दिनांक – 18 जनवरी 2025, शनिवार.* को *समय – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक.* *स्थान – सड़क 6, सेक्टर 2, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़.* मे आयोजित किया जा रहा है.

बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में शामिल होकर स्वतंत्रता, समानता , भाईचारे और न्याय की संवैधानिक दृष्टि का प्रसार करें.

बृजेन्द्र तिवारी
*आइलाज और एआईपीएफ छत्तीसगढ़*की ओर से
9926146022

You may have missed