आयुक्त ने डुमरतराई सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था देखी एवं निरंतर अच्छी सफाई देने के निर्देष दिये
जोन 10 ने खाली भूखण्ड की सफाई करवाकर भूखण्ड स्वामी को नोटिस देकर ग्रीन नेट लगवाया
रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देष पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र में डुमरतराई सब्जी मंडी क्षेत्र एवं आस पास मुख्य मार्ग की सफाई व्यवस्था का एक बार पुनः लगातार दूसरे दिन प्रत्यक्ष निरीक्षण अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन 10 जोन कमिष्नर श्री राकेष शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिषन शाखा के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, जोन कार्यपालन अभियंता श्री आषीष शुक्ला एवं अन्य संबंधित जोन कर्मचारियों की उपस्थिति में किया।
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान डुमरतराई सब्जी मंडी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं जोन कमिष्नर को इसी प्रकार निरंतर अच्छी सफाई व्यवस्था सतत माॅनिटरिंग कर देना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। आयुक्त के निर्देष पर नगर निगम जोन 10 जोन कमिष्नर ने डुमरतराई सब्जी मंडी के पास खाली प्लाट जहां लगातार कचरा डाला जा रहा था, उस कचरे के निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग से सफाई करवायी और संबंधित खाली प्लाट के स्वामी को नोटिस देकर वहां उनसे तत्काल ग्रीन नेट लगवाया ताकि नागरिक वहां कचरा ना फेंके आयुक्त ने खाली भूखण्डों में माॅनिटरिंग कर स्वच्छता रखना सुनिष्चित करने एवं कचरा मिलने पर संबंधित भूखण्ड स्वामी को नोटिस देकर जुर्माना करने अथवा उनसे ग्रीन नेट वहां लगवाने की व्यवस्था देने कहा है ताकि नागरिक वहां कचरा ना डाले, आयुक्त ने बाजार और मुख्य मार्गो में सफाई व्यवस्था निरंतर चुस्त दुरूस्त रखने के कार्य को प्राथमिकता देने जोन कमिष्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया है।