January 18, 2025

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 147वीं तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न

भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 147वीं तिमाही समीक्षा बैठक दिनांक 17 जनवरी 2025 को कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र सुश्री निशा सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त कार्यपालक निदेशकगण तथा संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण माननीय सदस्य के रूप में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सुश्री निशा सोनी ने कहा कि, हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन हेतु हमारे प्रयासों का ही परिणाम है, कि हमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त होते रहे हैं। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा अभी हाल ही में, ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ को वर्ष 2023-24 के लिए मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा, सम्मान’ प्रथम स्थान की घोषणा हुई है। इस पुरस्कार की प्राप्ति में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ के अन्य सभी संस्थानों सहित भिलाई इस्पात संयंत्र का विशेष योगदान है। इस पुरस्कार की आप सबको हार्दिक बधाइयाँ। हमें उत्कृष्टता का यह क्रम बनाए रखना है, ताकि आने वाले समय में हम और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें तथा और भी श्रेष्ठ उपलब्धियाँ अर्जित कर सकें।


महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन हेतु समस्त विभाग प्रमुखगण का आभार व्यक्त किया और कहा कि, राष्ट्रीय दायित्वों के निर्वहन में भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव ही अग्रणी रहा है, राजभाषा नीतियों का कार्यान्वयन हमारा राष्ट्रीय दायित्व है। हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी विभाग इस दिशा में श्रेष्ठ प्रयासों के माध्यम से अपना योगदान अवश्य ही देते रहेंगे।
बैठक में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र सुश्री निशा सोनी ने भिलाई इस्पात संयंत्र राजभाषा विभाग की पत्रिका ‘भिलाई भाषा भारती’ के ‘हर घर तिरंगा’ विशेषांक का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि, पत्रिका ‘भिलाई भाषा भारती’ में संयंत्र के कार्मिकों द्वारा लिखित मौलिक रचनाओं का प्रकाशन किया जाता है। ‘हर घर तिरंगा’ विशेषांक में राष्ट्र प्रेम, तिरंगा एवं अमर बलिदानियों की गाथाओं पर केंद्रित रचनाओं का समावेश किया गया है। इस अवसर पर सुश्री निशा सोनी ने वर्ष 2025-26 के लिए राजभाषा विभाग के ‘वार्षिक कार्यक्रम’ का भी विमोचन किया।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख कर आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन किया तथा आभार प्रदर्शन किया।
——————-