January 18, 2025

सेल-बीएसपी की भिलाई स्टील सुझाव योजना के तहत एपेक्स अवार्ड के लिए प्रस्तुतियां

भिलाई इस्पात संयंत्र के इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग (आईईडी) द्वारा विगत दिनों मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में सेल-बीएसपी की भिलाई स्टील सुझाव योजना के तहत एपेक्स अवार्ड के लिए प्रस्तुतियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक (आईईडी) श्री नीरज वार्नर ने एपेक्स अवार्ड कमेटी (एएसी) के सदस्यों मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) श्री अनूप दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवाएं) श्री डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, जोनल पुरस्कार समितियों (जेडएसी) के अध्यक्ष, प्रतिभागियों और उनके मेंटर का स्वागत किया।


उप महाप्रबंधक (आईईडी) श्री चंद्रानन जैन ने वित्त वर्ष 2023-24 के सुझावों के मुख्य बिंदुओं पर प्रस्तुति दी और दर्शकों को सुझाव योजना से अवगत कराया। जोनल अवार्ड कमेटी ने शीर्ष पुरस्कार 2023-24 के लिए कुल 30 सुझावों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनका मूल्यांकन शीर्ष पुरस्कार समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कुल 21 टीमों ने अपने सुझावों पर प्रस्तुतियाँ दीं, समस्याओं का विवरण दिया, योजना के क्रियान्वयन के बाद मूर्त और अमूर्त लाभों का विवरण दिया। मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) श्री अनूप दत्ता ने अपने संबोधन में उत्पादकता, सुरक्षा, लाभप्रदता और सस्टेनेबिलिटी में सुधार के लिए रचनात्मकता और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (आईईडी) श्री चंद्रानन जैन ने किया। सहायक प्रबंधक (आईईडी) श्री राजकुमार मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायक प्रबंधक (आईईडी) श्रीमती शिवांगी तिवारी व श्री आरिफ खान, उप प्रबंधक (आईईडी) श्री संजय सापटे व श्री डीपीएस बराड़ तथा जूनियर मेने तथा कनिष्ठ प्रबंधक (आईईडी) श्री विल्सन मैमन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
—————-