January 19, 2025

सेन समाज में लोगों के जीवन में नई जागृति लाने देश भर में विधायक रिकेश का प्रयास सराहनीय – ओम बिड़ला

 

▶️ *कोटा राजस्थान राष्ट्रीय नाई महासभा में वैशाली नगर विधायक का भव्य अभिनंदन*

भिलाई नगर, 19 जनवरी। राजस्थान में अखिल भारतीय नारायणी धाम महासभा और राष्ट्रीय नाई महासभा के संयुक्त तत्वावधान में कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सेन सामाजिक सम्मेलन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का भव्य अभिनंदन किया गया। 18 जनवरी शनिवार को सम्पन्न इस सम्मेलन में देश भर से सेन समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि हमारे देश में 800 से ज्यादा सांसद और लगभग 4 हजार विधायक हैं, छत्तीसगढ़ जैसी संघर्ष की धरा पर जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़, राजस्थान से लेकर बिहार सहित कई राज्यों में सेन समाज के लोगों को एकजुट करते हुए सभी के जीवन में नई जागृति लाने का जो कार्य किया है उसी का परिणाम है कि संत शिरोमणी महाराज के विशेष आशिर्वाद और अपने क्षेत्र की जनता के स्नेह ने उन्हें सेन समाज से देश भर का इकलौता विधायक चुना है। जैसे संत शिरोमणी महाराज ने अपने त्याग, सेवा और समर्पण से पूरे समाज को धार्मिक दिशा दी, हम सभी के जीवन में नई उर्जा का संचार किया उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए विधायक रिकेश सेन पूरे देश में नाई समाज को नई दिशा दे रहे हैं। वो देश भर में लगातार सेन समाज की सामाजिक बैठक और सम्मेलन कर रहे हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से जोड़ रहे हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा और झारखंड में भी वो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान को लेकर किए जा रहे प्रयासों को सामाजिक सम्मेलनों तक पहुंचाते रहे हैं जिसका सकारात्मक लाभ हाल ही में हुए चुनावों में पार्टी को मिला है। श्री सेन की उर्जा और सामाजिक एकजुटता का प्रयास प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम में सेन समाज कल्याण समिति राजस्थान, अखिल भारतीय नारायणी धाम महासभा और राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा समाज के गौरव और विधायक रिकेश सेन का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने सेन समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और विधायक रिकेश सेन ने 30 कमरों के सामाजिक छात्रावास का लोकार्पण भी किया।

You may have missed