January 19, 2025

छत्तीसगढ़ रेड्डी समाज का सामाजिक पत्रिका का विमोचन एवं पारिवारीक मिलन समारोह का आयोजन

सेक्टर-1 अम्बेडकर पार्क भिलाई में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा.श्री भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. शासन) एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ रेड्डी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री डी. कामराजू रेड्डी व विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में भिलाई नगर निगम के महापौर श्री नीरज पाल, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर व पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री धर्मेंद्र यादव जी एवं श्रीमती डी. सुजाता रेड्डी (उपसभापति नगर निगम भिलाई) के द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष डी. कामराजू रेड्डी एवं पदाधिकारीयो ने समाज के नये सदस्यता ग्रहण किये सदस्यो को तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सेवानिवृति सदस्यो तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राये जो मेरिट लिस्ट में आये हैं और खेलकूद व अन्य गतिविधियो में जो समाज का गौरव बढ़ाया है ऐसे सभी कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर स्वागत किया, समाज में महिलाए एवं बच्चो द्वारा एकल नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में मनोरंजक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. श्री भूपेश बघेल ने इस सफल आयोजन के लिए समाज के सभी पदाधिकारीयो की प्रशंसा की और कहा कि सामाजिक एकता से प्रदेश का विकास व उन्नति संभव है रेड्डी समाज हमेशा से भिलाई में सामाजिक चेतना जागृत करने का प्रयास करते रहा है, भिलाई में दक्षिण भारतीय समाज अपना अलग गौरवशाली परम्परा का निर्वाहन करते रहा है भाई डी. कामराजू का सामाजिक रूप से जो सभी तेलगू भाषाई वगों को एक सूत्र में बाध के रखने का प्रयास निःशंदेह सराहनीय है, विशेष अतिथि श्री नीरज पाल ने भिलाई के विकास में तेलगू भाषाई रेड्डी समाज का भिलाई में हमेसा योगदान रहा है, श्री मुकेश चन्द्राकर ने कहा कि छ.ग. रेड्डी समाज जिस सक्रियता से सामाजिक राजनैतिक क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्य कर रही है, निःसदेह दूसरे समाज को भी इससे सिख लेनी चाहिये मैं समाज के पदाधिकारीयो को धन्यवाद देता हूँ कि वे अपनी पहचान भिलाई व प्रदेश स्तर पर कायम की है श्री धर्मेन्द्र यादव ने शासन स्तर पर भी दक्षिण भारतीय समाज को महत्व मिले इसकी समाज के लोगो ने मांग की है मैं इसे शासन स्तर पहुंचाने का प्रयास करूगां। समाज के इस कार्यक्रम को प्रमुख लोगो ने भी सम्बोधित किया और समाज की प्रशंसा की कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष के. विश्वनाथ रेड्डी, पी. कृष्णा रेड्डी, महासचिव ई. लोकेश रेड्डी, पी.जिनाथ रेड्डी कोषाध्यक्ष एम. केशव रेड्डी, वेंकट रेड्डी, यू माधव रेड्डी, टी. चलपति रेड्डी, सहसचिव एम. अप्पा राव रेड्डी, एस. नरसिम्हलु रेड्डी, के. नारायण रेड्डी, के. माधव रेड्डी, मुख्य सलाहकार जी. सारथी रेड्डी, के. कृष्णा रेड्डी, कार्यकारणी सदस्यगण-बी. चन्द्रशेखर रेड्डी, एस. कामेश रेड्डी, एस. राजेश्वर रेड्डी, जी. लक्ष्मण नायडू रेड्डी, एस. नारायण रेड्डी, जी. नारायण रेड्डी, यू लोकेश रेड्डी, जी. कोरमा रेड्डी, जी. सोमेश्वर रेड्डी, टी. श्रीनीवास रेड्डी, एल. बालाराजू रेड्डी, एन. रामा राव रेड्डी एवं महिला समिति से डी. सुजाता सहित अन्य महिलाऐ व बच्चे उपस्थित थे ।

विनीत डी. कामराजू रेड्डी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रेड्डी समाज