मेडिकल टीम द्वारा 372 मरीज का निशुल्क इलाज
लोरमी एकल अभियान एकल विद्यालय वन बंधु परिषद एवं मेडिकल टीम लोरमी के तत्वदान में 372 मरीजों का निशुल्क इलाज किया ग्राम पंचायत खुड़िया बांध में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित डॉ. प्रकाश खरे.डा.विजय कुमार कुर्रे. डॉ. कुसुम निराला. डॉ. तन्मय गौतम. डॉ. निश्चय कोसले. और लोरमी मेडिकल टीम से
मिंटू छाबड़ा.मुकेश कश्यप. राजेंद्र साहू. संजय श्रीवास.जितेंद्र साहू. द्वारका साहू. हरीश देवांगन.जीवन साहू. तीरथ साहू. उपस्थित रहे!