January 20, 2025

सुपेला भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों ने सुनी मोदीजी के मन की बात, विधायक रिकेश सेन भी रहे मौजूद

 

भिलाई नगर, 19 जनवरी। आज मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 118वें संस्करण को भाजपा जिला भिलाई कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर सुपेला में सुना गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मिथिला खिचिरया, महामंत्री प्रेमलाल साहू, बिजेंद्र सिंह, मंत्री विजय जायसवाल, कीर्ति नायक, उपासना साहू, कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सिंह, रवि कश्यप, विजय सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, अखिलेश सिंह, सोहन देवांगन, चंद्रकांत साहू, मंजूषा साहू, संजय जायसवाल, श्याम जायसवाल, सचिन ताम्रकार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 75वें गणतंत्र दिवस, संविधान दिवस, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ, एवं छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व के संदर्भ में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। छत्तीसगढ़ के गुरू घासीदास-तमौर पिंगला टाइगर रिजर्व के विषय पर प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत हमें आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है। ये हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि बीते दो महीनों में हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा मध्य प्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व है।

You may have missed