January 22, 2025

फिर एक बार भिलाई की गोल्डन गर्ल “परलीन कौर” ने किए 4 स्वर्ण पदक और नगद पुरुस्कार अपने नाम*

 

ऑल इंडिया PAFI पैरा आर्म रैसलिंग कप 2025 मैं छत्तीसगढ़ की टीम ने 54 पदक जीते।यह प्रतियोगिता 18 से 19 जनवरी 2025 ग्वालियर में आयोजित की गई थी।खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र दिया गया।तीन खिलाड़ी चैंपियन ऑफ चैंपियन बने जिनमे एक परलीन कौर भी रही जिनको चार स्वर्ण पदक एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ ने बताया की श्रीमंत झा ने एक स्वर्ण पदक जीता,*वहीं भिलाई की बेटी “गोल्डन गर्ल” परलीन कौर ने चार स्वर्ण पदक जीता।* छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के चेयरमैन बृजमोहन सिंह, प्रेसिडेंट जी.सुरेश,जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत और सीनियर प्लेयर श्रवण चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।