January 22, 2025

छत्तीसगढ़ भाजपा घोषणा पत्र समिति में रिकेश सेन सहित 10 विधायक शामिल, दो पूर्व मंत्री और एक महापौर को भी मिला स्थान*

 

भिलाई नगर, 21 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी में नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने घोषणा पत्र समिति 2025 घोषित की है जिसमें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित भाजपा के 10 विधायक शामिल किए गए हैं।

चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी द्वारा आज भाजपा घोषणा पत्र समिति 2025 की घोषणा हुई है जिसमें विधायक अमर अग्रवाल संयोजक, विधायक सुनील सोनी सह संयोजक सहित विधायक पुन्नूलाल मोहले, रिकेश सेन, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, प्रबोध मिज, नीलकंठ टेकाम, राजेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, मधुसूदन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव महामंत्री, अनुराग सिंहदेव प्रवक्ता, पंकज झा मीडिया सलाहकार, राकेश पाण्डेय, दीपक म्हस्के, महापौर जगदलपुर सफिरा साहू, श्रीमती अंबिका यदु पूर्व महापौर, शशांक शर्मा संयोजक अनुसंधान नीति, उज्जवल दीपक, हेमंत पाणिग्राही सदस्य बनाए गए हैं।

You may have missed