बिजली विभाग के अधिकारी बोले जल्द मिलेगा कबीर वार्ड को बिजली की समस्या से निजाद – अजय साहू
मुंगेली – कबीर वार्ड की बिजली की समस्या को लेकर अजय साहू ने विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंप मरमत कि मांग कि हैं
अजय साहू ने बताया कि इमलीपारा कबीर वार्ड में दुजराम साहू के घर में लगे खंभे से सुनील साहू के घर तक लगे विद्युत खंभे तक केबल जर्जर हो चुका है व नीचे की ओर लटक रहा है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं। इससे पहले भी कई बार घटना घटित हो चुका है। लगा तार बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा है उसको लेकर जिला विद्युत अधिकारी से शिकायत किया गया।
वार्ड वासियों ने शीघ्र ही मरमत कि मांग कि हैं मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अजय साहू,ललित साहू,बलराम साहू,पूजा जांगड़े,जरीन खान,रानी भास्कर,शिवशंकर साहू,किशन यादव,परवेज खान,सागर साहू सहित अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।