February 1, 2025

सड़क सुरक्षा माह के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा रंगालो/पेटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

 

🔸 *पुलिस आपके सुरक्षा के लिए है आप अपने सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें।*

 

🔸 *पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा कहा गया कि सडक दुर्घटनाओ को रोकने हेतु आम नागरिको को भी यातायात नियम के प्रति जागरूक होना होगा।*

🔸 *सडक सुरक्षा माह के दौरान विशेष सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।*

 

🔸 *सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के दौरान पूरे 1 महीने तक विशेष सहयोग प्रदान करने वाले art.com के संस्थापक को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।*

दिनांक 31 जनवरी 2025 को सडक सुरक्षा माह के अंतिम दिन कला मंदिर सेक्टर 06 भिलाई में पुरूस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम *सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के द्वारा अपने प्रतिवेदन में इस एक माह के दौरान जो भी जागरूकता कार्यक्रम जैस-हेलमेट रैली, नुक्कड नाटक, चौक चौराहो पर समझाईस, रंगोली/पेटिंग प्रतियोगिता, भारी वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण, यातायात जागरूकता 26 जनवरी के दौरान झाकी प्रर्शनीय एवं विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

तत्पश्चात कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला,* के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात पुलिस वाहन चालको को लगातार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सभी यातायात नियमों के पालन करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चला रही है परंतु पुलिस के प्रयास के साथ साथ आमजन को भी इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहिए एवं उनकी भी जिम्मेदारी है की वाहन चालन के समय यातायात नियमों का पालन करे तभी आप किसी सड़क दुर्घटना से बच सकते है जिस तरह एक पालक को अपने बच्चे को चोट लगने पर तकलीफ होती है इसी प्रकार किसी सडक दुर्घटना में लोगो के घायल एवं फौत होने की सूचना मिलने पर मुझे भी इसी प्रकार तकलीफ महसूूस होती है। मै इस जिले के पुलिस अधीक्षक होने नाते आज इस मंच के माध्यम से जिले के सभी रहवासियों से अपील करता हॅू कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करे।

इसी कम्र में कार्यक्रम में उपस्थित *नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग *श्री चिराग जैन (भापुसे)* के द्वारा कहा गया कि स्वयं की सुरक्षा एवं अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करे एवं शराब पीकर वाहन कद्यापि न चलाने कहा गया। तेज रफ्तार वाहन चालन न करे यह स्वयं एवं दूसरे की जान को जोखिम न डाले।

पुलिस अधीक्षक महोदय के उद्बोधन पश्चात रंगोली/पेटिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम से तृतीय स्थान आने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस का विशेष सहयोग के लिए ऑटडाट कॉम भिलाई, स्वयंसिद्धा महिला समूह भिलाई, जन आक्रोश समालिक संस्था, स्पर्श हास्पिटल, पपेट शो टीम, न्यू वेज थेरेपी क्लिनिक, लिण्डे कंपनी, चौहान मारूति, बाफना टोल प्लाजा, ऑटो यूनियन संघ भिलाई, ई रिक्शा संघ दुर्ग, भिलाई रोटरी क्लब, बाला जी ब्लड बैंक, को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सदानंद विन्द्यराज के द्वारा कार्यकम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

आज के इस कार्यक्रम के परीवीक्षाधीन श्री राहुल बसंल, (भापुसे), श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), ASP मीता पवार, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा एवं डॉ जय तिवारी, यातायात के अधिकारी/कर्मचारीं तथा मीडिया के साथीगण उपस्थित रहे।